Virender Sehwag Shares a video in Twitter. Sehwag wrote on twitter- Tears in my eyes seeing this video. A rally by villagers of Goela Khurd near Jhajjar,Haryana for 20 year old Sepoy Sachin Sharma who was martyred in Arunachal Pradesh. Shat shat Naman to brave Sachin pic. Virender Sehwag Shares a video in Twitter. Sehwag is So much active on social media specially on Twitter. Virender Sehwag is social media’s new funny man.
India's third Test against South Africa in Johannesburg , Sehwag revealed that the side had a "drawback" and it should be rectified soon to get the right results.
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट की कमेंटरी के अलावा आज कल सोशल साइट्स पर भी खासे व्यस्त रहते हैं.. विरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने एक शहीद की अंतिम यात्रा में निकली रैली को दिखाया है... दरअसल ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश में शहीद होने वाले 20 वर्षीय सचिन शर्मा के अंतिम यात्रा का था... वीडियो शेयर करते हुए लिखा,' इस वीडियो को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. हरियाणा के झज्जर के निकट गोइला खुर्द के ग्रामीणों ने अरुणाचल प्रदेश में शहीद होने वाले 20 वर्षीय सचिन शर्मा के समर्थन में रैली निकाली. बहादुर सचिन को शत शत नमन्!